SSO Rajasthan – Registration, Login Registration, Forgot SSO ID and Password, Admit Card, One Time Registration

SSO Rajasthan| Rajasthan SSO ID Login| SSO ID Registration Rajasthan – जब से भारत में डिजिटल इंडिया की शुरुआता हुई है तब से सिर्फ केंद्र सरकार ही नही बल्कि राज्य स्तर की सरकारें भी देश को डिजिटल बनाने में कहीं सारे कदम उठा रही है. PM मोदी की डिजिटल इंडिया योजना को नजर में रखते हुए राजस्थान सरकार ने भी राज्य के नागरिकों को सभी सरकारी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए SSO Rajasthan Portal की शुरुआता की है. हालाँकि Rajasthan SSO Portal की शुरुआता 2013 में ही कर दी गयी थी, लेकिन भारत में डिजिटल इंडिया योजना के लागु होने के बाद से SSO Rajasthan Portal के विकाश पर अधिक ध्यान दिया गया. और धीरे धीरे यह पोर्टल पुरे राज्य में बहुप्रचलित हो गया है.

SSO Rajasthan Latest Updates
SSO Rajasthan Latest Updates

राजस्थान सरकार अपने नागरिकों या कार्यालयों के लिए बनाई गयी सभी सरकारी विभागों से जुडी सुविधाएँ SSO Rajasthan Portal के जरिये ही प्रदान करने पर जोर दे रही है. SSO ID Portal पर राज्य सरकार के लगभग सभी विभाग जुड़े हुए है. इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी नागरिक या अन्य राज्य का नागरिक लगभग 150 से भी अधिक विभागों से जुडी सुविधाएँ और जानकारियाँ प्राप्त कर सकता है. 

SSO Rajasthan Portal Login Page
SSO Rajasthan Portal Login Page

इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान एसएसओ आईडी से जुडी विभिन्न  जानकारियाँ प्रदान करेंगे जैसे की What is SSO ID in Hindi, Rajasthan SSO ID Kya hai, SSO ID Login Kaise Kare, SSO ID लॉगिन, SSO ID Rajasthan, How to do SSO ID Registration Rajasthan, SSO ID Kaise Dekhe, SSO ID Rajasthan Login, SSO ID Login In Rajasthan, How to Create SSO ID, Rajasthan SSO ID Posrtal, SSO Login ID, SSO ID Registration Kaise Kare, Raj SSO ID Portal, SSO ID Open , How to create SSO ID Rajasthan Gov In, SSO ID Create, SSO ID New, SSO ID Log In, Rajasthan SSO ID Login Process, etc. 

एसएसओ आईडी क्या है (What is SSO ID – SSO ID Kya Hai?)

एसएसओ आईडी क्या है? SSO ID, Rajasthan सरकार द्वारा चलाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी मदद से राजस्थान राज्य के नागरिक राजस्थान सरकार के 150 से भी अधिक विभागों से जुडी सुविधाएँ और जानकारियाँ घर बेठे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के मध्यम से प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर राजस्थान की किसी भी सरकारी योजना या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है. साथ ही SSO Rajasthan Portal पर राजस्थान के व्यापारियों, ठेकेदारों, उद्योगपतियों के लिए भी कहीं सर विभागों की सुविधाएँ जोड़ी गयी है.

Rajasthan SSO ID Portal पर आप और भी बहुत सी सुविधायों का लाभ उठा सकते है जैसे की इ-मित्र, भामाशाह कार्ड से जुडी सेवाएँ, राजस्थान रोजगार सेवाएँ, सरकारी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन पैसे निकलवाना और जमा करवाना, बिजली बिल का भुगतान, पानी बिल का भुगतान करना आदि. 

SSO Rajasthan का मुख्य उद्देश्य 

Rajasthan SSO ID Portal बनाने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिकों, उद्योगों, सरकारी कर्मचारियों को एक Unique Portal के जरिये सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुँचाना है. इसके माध्यम से राजस्थान राज्य के सभी नागरिक बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे अपने घर से ही सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. एसएसओ राजस्थान पोर्टल के आने से सरकारी दफ्तरों में नागरिकों की भीड़ कम हो गयी है. SSO ID Portal डिजिटल राजस्थान की क्रांति में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है, और आगे भी राजस्थान सरकार इस पोर्टल के जरिये अन्य सुविधाएँ प्रदान करेगी. 

एसएसओ आईडी के लाभ – Benefits of SSO ID Portal 

  1. SSO ID Portal सरकारी और निजी संगठनों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है।
  2. एसएसओ राजस्थान प्लेटफार्म के आ जाने से अब राज्य के निवासियों कों सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए जगह-जगह घूमना नही पड़ता. 
  3. इस पोर्टल पर राजस्थान की महिलाओं को व्यापार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुविधाएँ प्रदान की गयी है. 
  4. Raj SSO Portal बुनियादी स्तर तक लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करता है. 
  5. इस पोर्टल के आने से सरकारी कार्यालयों में भीड़-भाड लगभग ख़तम हो गयी है.
  6. ई-मित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के आधार पर इस पोर्टल के मध्यम से प्रदान की जा रही हैं
  7. सरकारी विभागों के चक्कर काटने पर व्यर्थ होने वाले समय में बचत हुई है और लोग कम समय में किसी भी सुविधा का लाभ उठा पा रहे है. 
  8. सेवाओं को समय-सीमा के तहत वितरित किया जाता है, जिसका अर्थ है कि सेवा का लाभ बहुत कम समय में लिया जा सकता है.
  9. इसके आने से सेवाओं की पारदर्शिता बढ़ी है और लोगों की नज़रों में सभी सेवाएँ समय पर आने लगी है.
  10. SSO ID Login Portal या मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप कहीं से भी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है. इससे समय और रुपयों की लागत में बचत हुई है. 
  11. हाल ही में राजस्थान सरकार ने SSO ID के मध्यम से Rajasthan One Time Registration की सुविधा की सुरुआत की है जिसपर राजस्थान की किसी भी सरकरी नौकरी में आवेदन करने के लिए युवाओं को सिर्फ एक बार रजिस्टर करना होगा. 

SSO ID लॉगिन कैसे करें? How To Login Rajasthan SSO ID Portal 

SSO ID Register करने वाले सभी आवेदकों को SSO ID लॉगिन जानकारी प्रदान की जाती है. SSO ID लॉगिन करने के लिए आप हमारे द्वारा निचे बताया गया आसान सा प्रोसेस फॉलो कर सकते है: 

Step 1. SSO ID लॉगिन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  https://sso.rajasthan.gov.in/  पर जाएँ,

Step 2. इस वेबसाइट का होम पेज निचे दिखाई गयी फोटो के जैसे होगा: 

Rajasthan SSO ID Login Portal

Step 3. यहाँ पर SSO ID लॉगिन करने के लिए आपको अपनी Digital Identity (SSO ID/Username) और Password को दर्ज करना होगा. 

SSO ID लॉगिन and Registration

Step 4. ID और Password दर्ज करने के बाद सामने दिखाया गया कैप्चा भी सही सही दर्ज करे. 

Step 5. अब निचे दिए गये लॉगिन पर क्लिक करें

Step 6. इस तरह से आप Rajasthan SSO ID लॉगिन कर पायेंग. 

Useful Links SSO Rajasthan Portal

SSO Official WebsiteLogin SSO Portal
Forgot SSO PasswordForgot SSO ID
SSO HelpdeskSSO Services

Rajasthan SSO Portal पर कौनसी सुविधाएँ/डिपार्टमेंट जुड़े है?

  • MUKHYA MANTRI CHIRANJEEVI SWASTHYA BIMA YOJNA
  • 90-A FOR DA & UIT (UDH)
  • ANUJA NIGAM
  • ARMS LICENCE
  • ARTISAN REG.
  • ATTENDANCE MIS
  • AYUSH
  • BANK CORRESPONDENCE
  • BHAMASHAH
  • BUILDING PLAN APPROVAL (LSG)
  • BUILDING PLAN APPROVAL (UDH)
  • BUSINESS REG.
  • BUSINESS TO GOVERNMENT (B2G)
  • CHALLENGE FOR CHANGE
  • CHANAKYA
  • CHANGE OF LAND USE-90A (LSG)
  • CHIEF MINISTER RELIEF FUND
  • CIRCUIT HOUSE MANAGEMENT SYSTEM
  • CONTRACTOR MANAGEMENT SYSTEM
  • CROWDSOURCING
  • DEPARTMENT OF COLLEGE EDUCATION
  • DIGITAL VISITOR REGISTER
  • DISASTER MANAGEMENT & RELIEF DEPARTMENT
  • DISASTER MANAGEMENT INFORMATION SYSTEM
  • DOIT&C/ RISL PAYMENT TRACKER
  • DRUG CONTROL ORGANIZATION
  • DRUG LICENCE
  • DTA INTERFACE
  • EBAZAAR
  • E-BAZAAR COVID-19
  • E-BIO
  • E-DEVASTHAN
  • E-DHARTI
  • EHR
  • EID
  • E-LEARNING
  • ELECTRICAL INSPECTORATE
  • E-LIBRARY
  • E-MITRA
  • E-MITRA MIS
  • E-MITRA REPORTS
  • EMITRA PLUS
  • EMPLOYMENT EXCHANGE MANAGEMENT SYSTEM
  • E-PDS ONLINE
  • EQUITY FUNDING (STARTUP)
  • E-SAKHI
  • E-SAMVAD AUDIO CONFERENCE
  • E-TULAMAN
  • FACTORIES AND BOILER INSPECTION DEPARTMENT
  • FAKE NEWS
  • FOREST & WILDLIFE
  • FOREST RIGHTS ACT
  • GENERALIZED COURT MANAGEMENT SYSTEM
  • GEOGRAPHIC INFORMATION SYSTEM
  • GIS BASED WORKS MANAGEMENT SYSTEM
  • GOSHALA INFORMATION MANAGEMENT SYSTEM
  • GST RETURN FILING
  • HIGHER & TECHNICAL EDUCATION
  • HOME DEPT. SERVICES
  • HOSPITAL EMPANELMENT
  • HOSTEL & SCHEME MONITORING SYSTEM (TAD)
  • IFMS-RAJSSP
  • INDIRA GANDHI URBAN CREDIT CARD YOJNA
  • INDIRA MAHILA SHAKTI UDHYAM PROTSAHAN YOJNA
  • INDIRA RASOI
  • INTEGRATED HEALTH MANAGEMENT SYSTEM
  • ISTART
  • ITI APP
  • JAN AADHAAR
  • JOB FAIR
  • LABOUR DEPARTMENT MANAGEMENT SYSTEM
  • LEASE DEED (PATTA)
  • LITIGATION INFORMATION TRACKING AND EVALUATION SYSTEM
  • LSG ONLINE SERVICES
  • MADARSA
  • METROLOGY
  • MINES
  • MJSA
  • MUKHYAMANTRI LAGHU UDHYOG PROTSAHAN YOJNA
  • MUKHYAMANTRI SAMUHIK VIVAH YOJNA 2021
  • NGO
  • ONE TIME VERIFICATION PORTAL
  • PANCHAYAT
  • PARTNERSHIP FIRM REG.
  • PHED COMMERCIAL CONNECTION
  • POLICE (CITIZEN)
  • POWER SCADA PORTAL
  • PWD ROAD CUTTING
  • QLIK ANALYTICS
  • QUIZATHON
  • RAJ BIOSCOPE
  • RAJ E-SIGN
  • RAJ EVALUATION
  • RAJ EVAULT
  • RAJ KAUSHAL
  • RAJ LMS
  • RAJ MANDI
  • RAJ MASTERS
  • RAJ NEER
  • RAJ PAYMENT
  • RAJ SAMPARK
  • RAJ SILICOSIS
  • RAJAADHAAR
  • RAJASTHAN E-ARCHIVAL MANAGEMENT SYSTEM
  • RAJASTHAN GOVERNMENT HEALTH SCHEME
  • RAJASTHAN INVESTMENT PROMOTION SCHEME-2014
  • RAJASTHAN INVESTMENT PROMOTION SCHEME-2019
  • RAJASTHAN PAYMENT PLATFORM
  • RAJASTHAN RENEWABLE ENERGY CORPORATION LIMITED
  • RAJASTHAN SKILL AND LIVELIHOODS DEVELOPMENT CORPORATION
  • RAJASTHAN STACK
  • RAJASTHAN STATE ARCHIVES DIRECTOATE
  • RAJASTHAN STATE POLLUTION CONTROL BOARD
  • RAJASTHAN TRANSFER & POSTING SYSTEM
  • RAJEEVIKA
  • RAJ-ERP
  • RAJGNM
  • RAJ-KISAN
  • RAJMAIL
  • RAJNIVESH
  • RAJPOSHAN
  • RAJSAHKAR
  • RAJUDYOGMITRA
  • REAL ESTATE REGULATORY AUTHORITY
  • RECRUITMENT PORTAL
  • RECRUITMENT STACK2
  • REVENUE (LAND CONVERSION)
  • RIGHT TO INFORMATION
  • RIICO
  • RSMP-RAJCONECT
  • RSOS
  • SALES AND INVENTORY MANAGEMENT SYSYTEM
  • SANSKRIT APP
  • SCHOLARSHIP (CE, TAD, MINORITY)
  • SCHOLARSHIP (SJE)
  • SINGLE WINDOW CLEARANCE SYSTEM
  • SJE MIS
  • SJED OLD APP
  • SJMS DCR
  • SJMS DSAP
  • SJMS SMS
  • SOCIAL SECURITY INVESTMENT PROMOTION SCHEME-2021
  • SOCIETY REGISTRATION
  • SPECIALLY ABLED REG.
  • STATE DIRECTORATE OF REVENUE INTELLIGENCE
  • SURAAJ-CMS
  • SWACHH RAJASTHAN WEB PORTAL
  • TELECOM INFRASTRUCTURE (UDH/ LSG)
  • TOURISM DEPT. SERVICES
  • UNIVERSITY ADMISSION
  • UNNATIRAJ
  • URBAN SERVICES
  • VISA ATTESTATION APPLICATION
  • WEAVER REG.
  • WS & APS VMS
  • YOUNG INTERNS PROGRAM

FAQs for Rajasthan SSO ID Login

  1. Rajasthan SSO ID क्या है? 

    Ans. Rajasthan SSO Portal राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया एक डिजिटल प्लेटफार्म है इसका निर्माण नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने और सभी सरकारी विभागों से लोगों को जोड़ने के लिए किया गया है. यह पोर्टल के जरिये राजस्थान भी  भारत की डिजिटल इंडिया भागीदारी निभा रहा है. 

  2. Rajasthan SSO किसके लिए बनाई गयी है? 

    Ans. राजस्थान एसएसओ, राजस्थान के नागरिकों और गेर-नागरिकों के साथ-साथ उद्योगों (Businesses) और सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बनाई गयी है. इसके जरिये यह सभी लाभार्थी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. 

  3. Rajasthan SSO कब शुरु किया गया? 

    Ans. राजस्थान एसएसओ की सुरुवात 2013 में राजस्थान सरकार द्वारा की गयी. 

  4. SSO ID Helpline Number क्या है? 

    Ans. SSO Rajasthan Helpline Number 0141 5153 222 और 0141 512 3717 है. इनमे से आप किसी भी नंबर को डायल कर सकते है. 

  5. SSO ID Help Desk Email Address क्या है? 

    Ans. SSO Rajasthan help desk email helpdesk.sso@rajasthan.gov.in”. इसकी मदद से आप SSO portal से जुडी कोई भी सहायता ले सकते है. 

  6. SSO ID Login Username/Digital ID भूल जाने पर उसे वापस कैसे पाएँ?

    Ans. SSO ID Login Username/Digital ID Recover करने के दो तरीके है, पहला आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ‘I Forgot my Digital Identity (SSOID)’ विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है और दूसरा आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक SMS करके SSO ID Login Username/Digital ID Recover कर सकते है. इन दोनों का तरीकों से SSO Password Recover करने का पूरा प्रोसेस हमने इस पोस्ट में अच्छे से समझाया है. इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े. 

  7. SSO ID Login Password भूल जाने पर उसे वापस कैसे पाएँ? 

    Ans. Rajasthan SSO Password Recover करने के दो तरीके है, पहला आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ‘Forgot my Password’ विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है और दूसरा आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक SMS करके SSO Password Recover कर सकते है. इन दोनों का तरीकों से SSO Password Recover करने का पूरा प्रोसेस हमने इस पोस्ट में अच्छे से समझाया है. इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े.