12वी पास छात्रों के लिए LDC Vacancy का नोटिफिकेशन हुआ जारी,6 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि!

LDC Vacancy: 12वी पास छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी। LDC हेतु जारी हुआ भर्तियां। विश्विद्यालय ने  जारी कर दी नोटिफिकेशन। आइए जानते है इस लेख के माध्यम से कब है आखिरी तिथि तथा आवेदन प्रक्रिया। इस लेख अंतर्गत LDC Vacancy के विषय सपूर्ण जानकारी प्रदान किया जायेगा अंत तक अवश्य पढ़ें।

LDC Vacancy

LDC अर्थात Lower Division Clerk हेतु नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आप नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। LDC ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 है। LDC ने कुल 130 पदो पर भर्ती निकाली है। यदि हम 130 पदो की बात करे तो इसमें कई सारे पद शामिल है लेकिन मुख्य रूप से LDC पद के विषय में है।

LDC vacancy lower division clerk notification
LDC vacancy lower division clerk

Eligibilty Required For LDC Vacancy

LDC Vacancy हेतु निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है: 

  • आवेदक की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक ने कक्षा 12 उत्तीर्ण किया हो।
  • कंप्यूटर विषय पर किसी भी प्रकार का कोर्स या डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मौजूद हो।

Fees Required For Applying LDC

LDC Vacancy में आवेदन हेतु निम्नलिखित वर्गो की फीस का विवरण कुछ इस प्रकार है:

1. Backward classes and most backward classes ₹800
2. EWS or Non Creamy Layer₹600
3. Sc/St₹400

Registration Process For LDC Vacancy

LDC Vacancy में आवेदन हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: सर्वप्रथम वेकेंसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: होम पेज पर recruitment के सेक्शन पर क्लिक करें।

Step 3: आवेदन करने से पूर्व वेकेंसी के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके वेकेंसी के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले।

Step 4: तत्पश्चात आपको apply पर क्लिक करना है।

Step 5: आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा। पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भर दे।

Step 6: मांगे गए डॉक्युमेंट को अपलोड कर दे तथा अंत में सबमिट पर क्लिक कर दे।

Step 7: आवेदन फॉर्म भर जाने के पश्चात उसका प्रिंट निकल ले तथा उस प्रिंट को कुल सचिव, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर कार्यालय में भेज दे।

Useful Links

Application Date:- 3 अक्टूबर से 6 नवंबर 2023

Official Notification- Click here

Apply Online- Click here

Leave a Comment