Join WhatsApp Group

How to Merge 2 SSO ID: Step by Step Process to Merge 2 SSO ID

How to Merge 2 SSO IDs: राजस्थान एसएसओ आईडी राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसपर नागरिक अपना अकाउंट बना कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है. SSO ID राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए यह पोर्टल बहुत उपयोगी साबित हुआ है. SSO Rajasthan Portal पर सरकारी नौकरी के आवेदन फॉर्म भरने, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने, रिजल्ट देखने से लेकर बिजली बिल का भुगतान, सरकारी योजना में आवेदन करने से के साथ साथ और भी कहीं सारी सुविधाएँ दी गयी है. 

कहीं बार अभ्यर्थी अपनी Rajasthan SSO ID का Username, Password या फिर मोबाइल नंबर बंद होने पर दूसरी SSO ID Register कर लेते है, जिसके चलते दुसरे SSO account में दस्तावेज दर्ज करते समय मल्टीप्ल SSO Account का Error आ जाता है. इसी समस्या को दूर करने के लिए आपको अपनी दोनों SSO ID Merge करनी पड़ती है. 

Table of Contents

Services for Govt Job Aspirants on SSO ID

SSO ID Merge करने का प्रोसेस बताने से पहले आपको बता दे की सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी कौनसी-कौनसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है: 

  1. Online Application for Various Govt Vacancies 
  2. Admit Card Download 
  3. Check Results
  4. Apply for Govt Schemes 
  5. Scholarship Application
  6. Job Fair

How to Merge 2 SSO ID Rajasthan 

अगर आपने भी गलती से या फिर किसी और कारण से दो SSO ID Account बना लिए है तो अब आप राजस्थान एसएसओ आईडी मर्ज कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गये विस्तृत प्रोसेस को फॉलो करे: 

  • सबसे पहले अपना पुराना SSO ID Login कर ले 
  • अब अपनी SSO Dashboard पर क्लीक करें 
  • आपकी SSO Dashboard में निचे की तरफ “Deactivate Account” का बटन दिया गया है
Step by Step Process to Merge 2 SSO IDs
Step by Step Process to Merge 2 SSO IDs
  • इस “Deactivate Account” पर क्लीक करें और ‘Yes’ कर दे
Merge two SSO Accounts
Merge two SSO Accounts
  • अब परमिशन के बॉक्स में टिक मार्क करें ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लीक कर दे
  • मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करके वेरीफाई कर दे
How to merge 2 SSO IDs
How to merge 2 SSO IDs
  • अगले पेज में आपको अपनी वर्तमान में चालू (Active) SSO ID का Username व Password लगा देना है
  • अब ‘Yes’ बटन पर क्लीक कर दे आपकी पुरानी SSO ID का सारा डाटा नई वाली SSO ID पर ट्रान्सफर कर दिया जायेगा. 
Enter old New SSO Account Username and Password for Transfer Data from old to new
Enter old New SSO Account Username and Password for Transfer Data from old to new

इस तरह से अगर आपके भी दो SSO Account बने है तो उन्हें मर्ज कर सकते है, अपनी पुरानी SSO ID का डाटा खोये बिना. 

Important Links 

Merge 2 SSO IDs Click here 
SSO Rajasthan Portal Click here
SSO Educational Content Click here

Frequently Asked Questions (FAQs) for Merge 2 SSO IDs

दो एसएसआईडी को कैसे मर्ज करें? 

Ans. अगर आपके भी SSO Portal पर दो अकाउंट है तो आप इनको SSO Merge विकल्प का इस्तेमाल करके इन्हें मर्ज कर सकते है. 

क्या SSO ID Merge करने पर पुराणी SSO account का डाटा डिलीट हो जयेगेया? 

Ans. नही, अगर आप दो एसएसओ को मर्ज करते है तो आपके पुराने SSO Account का सारा डाटा नई वाली SSO अकाउंट पर ट्रान्सफर हो जायेगा. 

1 thought on “How to Merge 2 SSO ID: Step by Step Process to Merge 2 SSO ID”

Leave a Comment