Happy Diwali Wishes In Hindi: दिवाली हिन्दू धर्म का सबसे पावन त्यहार में से एक है। इसके लिए लोग पुरे साल इंतज़ार करते है। इसे रौशनी का त्यौहार भी माना जाता है। इसे बुराई पर अच्छाई और अंधेरे पर प्रकाश के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन लोग अपने घरो की साफ सफाई करते है साथ ही पुरे घर को मिट्टी के दीयों से सजाते हैं, तरह तरह के व्यंजन बनाते हैं, लक्ष्मी पूजा करते हैं और अपने दोस्त और परिवार के साथ मिठाइ बाटँते हैं।
दिवाली के दिन मन जाता है की इसी दिन रावण को पराजय करके भगवान राम, सीता और भगवान लक्ष्मण जी अयोध्या वापस आये थे। इसके साथ ही दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी भक्तों के घर आती हैं और उन्हें आशीर्वाद देती हैं।
दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू होता है जिसमे लोग अपने घर के लिए नई नई वस्तु खरीदते है और भाई दूज के साथ समाप्त होता है।

दिवाली के अवसर हम आपके लिए Happy Diwali Wishes In Hindi लेकर आये है जिसे आप अपने सगे संबंधियों को भेज कर उनको शुभकामना दे सके और एक दूसरे के साथ खुशिया बाँट सके। आपको केवल निचे दिए गए Diwali Wishes In Hindi को copy करना है और जिन्हे भी भेजना है वह पर paste कर दे।
Diwali Wishes In Hindi
इस दिवाली देवी लक्ष्मी आपके जीवन से सभी बुरी चीजों को दूर कर दें। आपको आनंद, स्वास्थ्य, समृद्धि और भरपूर आशीर्वाद मिले। शुभ दीपावली 2023!
इस दिवाली पर Love, हंसी, खुशी और Positivity बाँटे।
शुभ दीपावली 2023!

जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली!

नव दीप जले नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
दिपावली के पावन अवसर पर आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!

Diwali Wishes In Hindi
धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह आपका नाम हो दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो यही शुभकामना है हमारी ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!

दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
शुभ दीपावली!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना.
शुभ दीपावली!

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार सुख संपत्ति मिले आपको अपरमपार इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी आपकी सभी मुरादें करें स्वीकार शुभ दीपवाली!

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।

बचपन की मीठी यादों से भरा त्योहार, आतिशबाजी से भरा आसमान, मिठाइयों से भरा मुंह, दीयों से भरा घर और खुशियों से भरा दिल।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना…

मना रहे थे सरहद पर जवान खून की होली !!
नाम के उनके एक दिया तुम भी घर में जलना !!
एक दिया शहीदों के नाम !!

पूजा की थाली रसोई मे पकवान !!
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम !!
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा !!
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान !!
दीवाली मुबारक हो !!

आप अपने दोस्तों और परिवारों को Diwali Wishes In Hindi भेजकर उनकी दिवाली को और खास बना दे। हम आशा करते है की Diwali Wishes In Hindi, Status, Quotes, Shayri For Whatsapp, Sharechat, Telegram, Facebook, @ Threads वाला पोस्ट पसंद आया होगा।
इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हो तो जरूर कमेंट करे और Diwali Wishes In Hindi वाले लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे ,धन्यवाद।