Join WhatsApp Group

Recover Forgot SSO Password 2022: Recover SSO Password with Email, Phone Number, Aadhar

Recover Forgot SSO Password | Recover SSO Password – राजस्थान स्टेट गवर्नमेंट द्वारा बनाये गये Rajasthan SSO ID Portal एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसपर सरकार अपने द्वारा शुरू की गयी विभिन्न सुविधाओं का लाभ सीधे राज्य के निवासियों को पहुचती है. एक व्यक्ति, उद्योग या सरकारी कर्मचारी इसपर केवल एक नंबर व जानकारी से एक बार ही अकाउंट बना सकता है. इसलिए आपको SSO ID Password दोनों याद रखने जरुरी है. 

बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम SSO Password भूल जाते है तो ऐसी स्तिथि में आप यह जानना चाहेंगे की Forgot SSO Password को वापस रिकवर कैसे करें? इस पोस्ट में हम आपके इसी सवाल का जवाब विस्तृत रूप से देंगे. इसके बाद आप खुद से ही Forgot SSO Password Recover कर सकते है. 

Recover Forgot SSO Password with SSO ID Email Phone number
Recover Forgot SSO Password with SSO ID Email Phone number
Organisation DOIT&C, Govt of Rajasthan
Service Forgot SSO Password
Available for Raj. Citizens, Businesses, Govt Dept. & Employees,
Official Websitesso.rajasthan.gov.in

Table of Contents

How to Recover Raj SSO Password

अगर आप भी राजस्थान के स्टूडेंट, सिटीजन, उद्योपत्ति, या सरकारी कर्मचारी है और Forgot SSO Password तो इसे वापस पाने के दो सबसे आसान तरीके हम आगे शेयर कर रहे है. आप इन दोनों में से किसी भी एक तरीके से अपने SSO Password Recover कर सकते है: 

Recover Raj SSO Password with Official Website 

Step 1: सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ

Step 2: होम पेज पर “I forgot my Password: Click here” लिंक पर क्लिक करें

Forgot SSO Password - Recover SSO Password Step by step process
Forgot SSO Password – Recover SSO Password Step by step process

Step 3: अब यह आपसे Digital Identity (SSOID) या Email ID मांगेगा. आप इनमे से कोई भी एक दर्ज कर दें. 

Step 4: इसके निचे आपको 3 विकल्प (Option) दिए जायेंगे (Mobile, Email और Aadhaar ID/VID), इनमे से आप एक विकल्प को चुन सकते है. 

How to recover SSO Password
How to recover SSO Password

Step 5: अब चुने गये विकल्प से जुडी जानकारी दर्ज करे और आगे दिया गया कैप्चा सही से भरे.

Step 6: और Submit बटन पर दबाएँ. अगर आपकी जानकरी सही हुयी तो यह आपको एक नया टेम्पररी पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेज देगा.

Recover Raj SSO Password with SMS 

अगर आप ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से पासवर्ड वापस प्राप्त नही कर पा रहे है तो आप एक छोटा सा SMS करके भी अपना SSO Password Recover कर सकते है. इसके लिए आप निचे दिया गया प्रोसेस फॉलो कर सकते है: 

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का SMS App खोल लेना है,
  • अब इसमें RJ SSO PASSWORD मेसेज टाइप करना है. 
  • इस मेसेज को ‘9223166166’ नंबर पर send कर देना है. 
  • मेसेज करते समय यह ध्यान रखे की आप जिस फ़ोन नंबर से यह SMS send कर रहे है वह Raj SSO ID के साथ जुड़ा (Registered) होना चाहिए.

Note:- यह विकल्प इस्तेमाल करने के लिए आपको 07 सितम्बर 2018 के बाद  कम से कम एक बार आप ने SSO ID लॉगिन जरुर किया हो. 

Important Links 

Recover SSO Password Click here
Recover SSO ID Click here
Official Website Click here
SSO Help Desk Click here

Frequently Asked Questions

Forgot SSO Password कैसे रिकवर करें?

Ans. SSO Password Recover करने के लिए https://sso.rajasthan.gov.in/forgot विजिट करने और हमारे द्वारा ऊपर बताये गये प्रोसेस को फॉलो करे. 

क्या एसएसओ पासवर्ड वापस पाने के लिए SSO ID याद होना जरुरी है? 

Ans. हाँ, SSO Password Recover करने के लिए SSO ID याद होना जरुरी है. 

क्या में एक से अधिक SSO ID बना सकता हूँ? 

Ans. नही, आप एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक ही Rajasthan SSO ID बना सकते है. अगर आपने किस अन्य नंबर से दूसरी SSO ID Create कर ली है तो आपको बाद में दोनों SSO IDs को मर्ज करना होगा. 

SSO Registered Mobile Number बंद होने पर SSO Password Reset कैसे करें? 

Ans. गर आपका SSO Registered Mobile Number बंद हो गया है तो आप अपनी Email ID/Gmail पर टेम्पररी पासवर्ड मंगवा कर SSO Password Reset कर सकते है. 

4 thoughts on “Recover Forgot SSO Password 2022: Recover SSO Password with Email, Phone Number, Aadhar”

  1. रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से s.m.s. करने पर एसएसओ रजिस्ट्रेशन नहीं है ऐसा मैसेज वापस रिटर्न आ रहा है लेकिन एसएसओ आईडी बनाते समय वही मोबाइल नंबर उपयोग किया था

    Reply
    • क्या किसी और तरीके से हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करके एसएसओ आईडी रिकवर की जा सकती है

      Reply
      • Sir me kafi paresan hu SSO I’d ko lekar mere form nahi bhere ja re mne mele be kr de but koi reply nahi aara h 5 deen ho gye help desk number pe call krta hu to koi attend nahi krte kafi bar call kr chuka hu mughe ense bde adhekare k number chaye jo mere semsya ka hel kr ske mughe koi number de ga kya

        Reply
  2. मेरे एसएसओ आईडी में मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस आधार यह तीनों लिंक नहीं होने के कारण मेरी एसएसओआईडी पासवर्ड रिकवर नहीं हो पा रहा है तो क्या करूं

    Reply

Leave a Comment